इतने बवाल के बाद भी शुरू हो गया JEE Main Exam 2020, समझिए हंगामे की पूरी क्रोनोलॉजी | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
01 Sep 2020 05:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को लेकर पिछले कुछ दिनों से खूब हंगामा चल रहा है. NEET मेडिकल और JEE इंजीनियरिंग के एंट्रेंस परीक्षा हैं. लगातार बढ़ते कोरोना केसेस की वजह से कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. याचिका दाखिल की थी कि कोरोना की वजह से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि NEET-JEE Main तय समय पर ही होगा. यानि कि JEE 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET 13 सितंबर को. JEE मेन की परीक्षा शुरू हो गई है, वहीं NEET को लेकर भी तैयारियां पूरी हैं. इस वीडियो के जरिए समझिए JEE मेन और NEET पर हो रहे बवाल की पूरी क्रोनोलॉजी.