LIC का NPA पांच साल में हुआ दोगुना, क्या Modi-Sitharaman बचा पाएंगे हमारे डूबते पैसे | ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jan 2020 08:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एलआईसी का NPA पिछले पांच साल में दोगुना हो गया है. करीब 30,000 करोड़ रुपये ऐसे हैं, जो एनपीए में चले गए हैं. ऐसे में एलआईसी की हालत खराब होती जा रही है. और ये हाल तब है, जब कोई आदमी नौकरी करता हो या कारोबार करता हो, खेती करता हो या फिर खुद का स्टार्टअप चलाता हो, जो भी थोड़े बहुत पैसे बचाता है, उसके निवेश की प्राथमिकता में सबसे ऊपर होता है एलआईसी, क्योंकि ये सरकारी कंपनी है. कंपनी के पास 100 से भी ज्यादा तरह के लाइफ इंश्योरेंस के प्लान हैं, इन प्लांस से जुड़े करोड़ों लोग हैं और इन प्लांस में निवेश किए गए अरबों रुपये हैं. लेकिन अब इस एलआईसी पर खतरा मंडरा रहा है. इस एलआईसी की ऐसी हालत कैसे हुई और भविष्य में इस एलआईसी के डूबते कर्ज का हमारे-आपके ऊपर क्या असर पड़ेगा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो-