New Research पर WHO की मुहर, और खतरनाक है हवा में फैल रहा Coronavirus? ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Jul 2020 09:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना से जुड़ी जो भी नई रिसर्च सामने आती है, वो पहले के मुकाबले ज्यादा डरावनी होती है. अभी हाल ही में 32 देशों के 239 वैज्ञनिकों ने WHO से कहा था कि ये जानलेवा वायरस एयरबॉर्न है यानि कि हवा के जरिए भी फैल सकता है. हालांकि उस वक्त WHO मानने को तैयार ही नहीं था. लेकिन अब WHO ने इस वायरस के एयरबॉर्न होने की बात को मान लिया है. ऐसे में कोरोना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस दावे के पीछे क्या है वजह और कैसे हमें पहले के मुकाबले और ज्यादा सेफ्टी की ज़रूरत है, देखिए इस वीडियो में.