राजस्थान में बच गई गहलोत सरकार, अमेरिका में फोन टैपिंग पर हुआ था राष्ट्रपति निक्सन का इस्तीफा l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Aug 2020 10:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन के बीच वो सबकुछ हुआ, जिसे नहीं होना चाहिए था. एक दूसरे को नाकाम और नाकारा साबित करने की कोशिश, सरकार को बचाने और गिराने के लिए की गई तिकड़म, विधायकों की बाड़ेबंदी और फोन टैपिंग...वो सब...जिसे कम से कम लोकतंत्र के लिए तो सुखद नहीं ही कहा जा सकता. और तब भी सरकार बच गई. लेकिन सोचिए कि अगर ऐसा ही कांड अमेरिका में हुआ होता तो क्या होता. वहां अब तक सरकार गिर गई होती. और ये बात मैं हवा में नहीं कह रहा हूं. असल में वहां पर एक बार सरकार गिर चुकी है और वो भी फोन टैपिंग की वजह से. तब अमेरिकी राष्ट्रपति थे रिचर्ड निक्सन और इसे मसले को कहा जाता है वाटरगेट कांड. वीडियो में देखिए क्या था वो किस्सा.