Corona Lockdown: EMI टालने का विकल्प लेने पर भी कट गई EMI, ऐसे पा सकते हैं Refund | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
11 Apr 2020 07:01 PM (IST)
![ABP News ABP News](https://vodcdn.abplive.in/2020/04/02213c9ff036d69dbe21b911e9b4aa76.jpg)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के बीच आरबीआई ने बैंकों को सुझाव दिए थे कि वो अपने ग्राहकों को तीन महीने के लिए लोन की ईएमआई टालने की सुविधा दें. आरबीआई के आदेश के बाद एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैकों ने अपने ग्राहकों को ईएमआई तीन महीने के लिए टालने की सुविधा दी थी. हालांकि कुछ ग्राहकों की मार्च की ईएमआई पहले ही कट चुकी थी जिसके बाद वो परेशान थे कि कैसे ईएमआई को वापस लिया जाए. कुछ ग्राहक ऐसे रहे जिनकी मार्च की ईएमआई पहले ही कट गई थी. ऐसे में अगर वो अपनी ईएमआई का पैसा वापस पाना चाहते हैं तो कुछ बैंकों ने इसके लिए भी विकल्प ग्राहकों के सामने रखे हैं.