सुशांत केस की जांच करेंगे CBI के मनोज शशिधर, गगनदीप गंभीर, नूपुर प्रसाद और अनिल यादव | बिन माँगा ज्ञान
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Aug 2020 07:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद CBI ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच शुरू कर दी है. इस जांच के लिए CBI की ओर से SIT बनाई गई है. इसमें सीबीआई के चार अधिकारियों को शामिल किया गया है. टीम का नेतृत्व मनोज शशिधर कर रहे हैं, जबकि DIG गगनदीप गंभीर, SP नूपुर प्रसाद और DSP अनिल कुमार यादव इस टीम के सदस्य हैं. लोगों को उम्मीद है कि अब न्याय होगा, लेकिन क्या ये टीम सुशांत जैसे केस को हैंडल कर पाएगी. आखिर क्यों इन्हीं अधिकारियों को सुशांत केस की जांच के लिए चुना गया और कौन-कौन से बड़े केस ये अधिकारी हैंडल कर चुके हैं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो