तेल के बढ़ते दामों पर बीजेपी नेताओं के बयान में इतना अंतर क्यों, 8 साल में कितने बदले बीजेपी नेता?| Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
18 Feb 2021 09:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तेल की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी पार्टियों के साथ ही आम आदमी भी अब सरकार को कोसने लगा है. इसके साथ ही लोग बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं जैसे प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन के पुराने बयानों की याद दिलाने लगे हैं, जिनमें वो पेट्रोल और डीजल को 30 रुपये लीटर में बेचने की बात कहते थे. हाल ही में प्रधानमंत्री ने बढ़ती कीमतों पर कहा था कि देश को 85 फीसदी तेल आयात करना पड़ता है, जबकि हकीकत ये है कि देश को पहले भी तेल खरीदना ही पड़ता था और तब भी तेल इतना महंगा कभी नहीं हुआ था.