एक्सप्लोरर
Advertisement
Corona से बचाने के लिए पहले और दूसरे Lockdown में ऐसा क्या हुआ कि तीसरा Lockdown लगाना पड़ा? |
भारत में Corona का पहला केस सामने आया था 30 जनवरी, 2020 को. और जब आप इस खबर को पढ़ रहे होंगे, तब तक भारत में Corona के मामले 40 हजार को पार कर गए हैं. पहले केस और 40 हजारवें केस के बीच भारत में बहुत कुछ बदल गया है. जब पहला केस सामने आया था, तो भारत में ज़िंदगी अपनी रफ्तार से दौड़ रही थी, जब 40 हजारवां केस सामने आया है तो देश की रफ्तार थमी हुई है, क्योंकि लॉकडाउन है और वो लगातार दो बार बढ़कर कुल 54 दिनों के हो गया है. भारत में लॉकडाउन का रिहर्सल हुआ था 22 मार्च को, जब PM Modi के कहने पर जनता कर्फ्यू लगा था. उस दिन तक भारत में कुल 396 केस सामने आए थे. और फिर 24 मार्च की रात 8 बजे प्रधानमंत्री Narendra Modi टीवी पर आए और 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. उस दिन तक भारत में कुल Corona पॉजिटिव केस 1000 से भी कम थे. ये आंकड़ा मात्र 536 का ही था. वहीं लॉकडाउन वाले दिन पूरे देश में Corona की वजह से कुल 10 लोगों की मौत हुई थी. 24 मार्च को जब लॉकडाउन लगा तो पूरे देश में पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी नई मौत नहीं हुई थी, जबकि Corona लिए पहले और दूसरे Lockdown में ऐसा क्या हुआ कि तीसरा Lockdown लगाना पड़ा?
बिन मांगा ज्ञान
एकनाथ शिंदे की बातें मानना अब BJP के लिए जरूरी या मजबूरी?
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
प्रेम कुमारJournalist
Opinion