बिहार चुनाव में क्या थी राम विलास पासवान की अहमियत, चिराग के साथ अब क्या करेगी BJP-JDU?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Oct 2020 06:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राम विलास पासवान की अहमियत को न तो #बिहार #BJP कम करके आंक रही थी और न ही नितीश कुमार की JDU. यही वजह है कि चिराग पासवान ने तो #JDU से नाता तोड़ लिया, लेकिन #नितीशकुमार की तमाश कोशिशों के बाद भी LJP-BJP #महागठबंधन बन गया. इन सबके सूत्रधार से राम विलास पासवान. लेकिन अब राम विलास पासवान इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसे में क्या बीजेपी और जेडीयू कोई बड़ा खेल कर सकती है या फिर खुद चिराग पासवान ही अपनी कोई अलग राह चुन सकते हैं या फिर कुछ और समीकरण बन रहे हैं, जो फिलहाल साफ तौर पर नज़र नहीं आ रहे हैं. पूरा मसला समझिए इस स्पेशल रिपोर्ट में