WHO कर रहा New Research, क्या Asymptomatic Patients से भी फैलता है Covid 19 का Virus? ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Jun 2020 01:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWHO अब इस बात पर रिसर्च कर रहा है कि क्या Asymptomatic मरीजों से भी कोरोना का वायरस फैल सकता है. हालांकि इससे पहले WHO की ओर से कहा गया था कि बिना लक्षण वाले मरीजों से कोरोना का संक्रमण नहीं फैलता है, लेकिन जब सवाल उठे तो विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से साफ किया गया कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. WHO प्रमुख Tedros Adhanom का कहना है कि पिछले छह महीने के दौरान इस वायरस के बारें में बहुत कुछ पता चला है वहीं अब भी कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में खोज की जा रही है. वीडियो में देखिए और क्या कह रहें हैं WHO प्रमुख Tedros Adhanom और कौन होते हैं Asymptomatic मरीज?