क्या Congress को खत्म करना चाहते थे Gandhi जी? Amit Shah - PM Modi के दावे का सच | Kissa Uncut
General Election 2024 का बुगल बज चुका है ऐसे में India की दो सबसे बड़ी पार्टियां अपनी राजनीतिक ज़मीन बचाने के लिए मैदान में आमने सामने हैं. एक तरफ Rahul Gandhi और Sonia Gandhi के नेतृत्व वाली Congress है जो India Alliance के तहत Election 2024 में मैदान में है तो वहीं दूसरी तरफ Amit Shah और Narendra Modi के नेतृत्व BJP चुनाव मैदान में है जिसका नारा है Abki baar 400 paar का. हालांकि 2014 में ही सत्ता में आने के बाद से Modi Sarkar का लक्ष्य रहा है Congress Mukt Bharat बनाने का. 2017 में सबसे पहले Amit Shah ने कहा था कि Mahatma Gandhi Chatur Bania थे और वो भी Congress को खत्म करना चाहते थे. इसके बाद 2019 में PM Narendra Modi ने भी ये दावा किया था कि Congress Mukt Bharat का सपना BJP का नहीं बल्कि Mahatma Gandhi का था जो Jawaharlal Nehru (Pandit Nehru) के वक्त से ही चाहते थे. ऐसे में आज Kissa Uncut पर Bhupinder Soni इस तथ्य की पड़ताल आपके सामने ला रहे हैं कि Did Gandhi really want the Congress party to be dissolved after Independence. Uncut पर देखिए Kissa Uncut with Bhupinder की ये खास पेशकश.