ISRO Vs SUPARCO : कहानी पाकिस्तान के Space Programme की
ISRO का Chandrayaan-3 एक ऐसा इतिहास रचने जा रहा है जो America, Japan, China, Russia जैसे ताकतकवर मुल्क भी नहीं कर पाए हैं वो काम है Luner Surface के South Pole में लैंड करना. लेकिन आज हम इस वीडियो में हम History Of Isro या History of Chandrayaan की बात नहीं करने वाले हैं. इस वीडियो में हम बात करेंगे Pakistan Space Agency SUPARCO की. जिसका पूरा नाम है The Space & Upper Atmosphere Research Commission. हम बात करेंगे History of pakistan space mission की. कैसे ISRO से 8 साल पहले शुरू हुए SUPARCO ने कैसे NASA की मदद से साल 1962 में ही First Rocket Launch of Pakistan का काम पूरा कर लिया था. India और China के Rocket Launch से पहले ही Pakistan ने अपना Rehbar 1 Launch कर दिया था. लेकिन फिर कैसे India का ISRO आगे बढ़ता चला गया और Pakista Space Programme धीरे धीरे दम तोड़ता चला गया. Uncut पर Bhupinder Soni से जानिए 1961 से 2023 तक कहानी पाकिस्तान के स्पेस प्रोग्राम की.