जब Israel ने Gaza जा रहे Jawaharlal Nehru के Plane को घेर लिया था | Israel India Relations Explained
Israel Gaza War के दौरान Israel और Palestine को लेकर India के स्टैंड पर चर्चा हो रही है कि Bharat, Israel का साथ देगा या Palestine का. हलांकि Israel और Palestine के साथ Jawaharlal Nehru से लेकर Indira Gandhi, PV Narasimha Rao, Atal Bihari Vajpayee और Narendra Modi तक रिश्तों में अक्सर चेंज आता रहा है. लेकिन Israel ने हमेशा India का हर मुश्किल घड़ी में साथ दिया है. फिर चाहे वो 1962 War हो, 1965 War, 1971 War या फिर 1999 की Kargil War हो. लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि 1960 के दशक में Israel Defence Forces ने United Nations के Plane को अपने israeli airspace में घेर लिया था जिसमें Pandit Jawaharlal Nehru मौजूद थे. Uncut पर इस Video में Bhupinder Soni से जानिए 1948 से लेकर 2023 तक Israel India Relations की पूरी कहानी क्योंकि एक वक्त ऐसा भी था कि जब Indian Passport पर Israeli Visa भी नहीं लगता था.