Eknath Shinde की तरह 44 साल पहले कैसे Congress के नेताओं को तोड़कर CM बने थे Sharad Pawar? | Uncut |
ABP Live
Updated at:
06 Oct 2022 03:44 PM (IST)
शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे को उनकी बगावत का इनाम मिल गया है. अब वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं...लेकिन महाराष्ट्र में ही एक और कद्दावर नेता हैं, जिन्हें एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनता देख अपने करीब 44 साल पुराने दिन याद आ गए होंगे. वो नेता हैं शरद पवार, महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री जो पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे तो वो भी कांग्रेस के बागी ही थे और मुख्यमंत्री की कुर्सी उनके इसी बगावत का इनाम थी. देखिए अविनाश राय की ये रिपोर्ट.