Mahatma Gandhi Death Anniversary : बापू की सुनते तो Pakistan-Jinnah पर होती Surgical Strike| Manuben
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहात्मा गांधी. जिन्होंने दुनिया को सत्या और अहिंसा का पाठ पढ़ाया. जिन्होंने कहा कि कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे बढ़ा दो. जिन्होंने असहयोग आंदोलन को बीच में ही सिर्फ इसलिए वापस ले लिया, क्योंकि गोरखपुर के चौरी-चौरा में आंदोलनकारी भीड़ ने हिंसा कर दी थी. वही महात्मा गांधी भारत से बंटवारा कर नए-नए बने देश पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की एक ऐसी योजना बना रहे थे, जिससे पाकिस्तान का नामोनिशान मिट सकता था. सुनने में आपको हो सकता है कि थोड़ा अजीब लगे लेकिन हकीकत यही है कि पाकिस्तान की करतूतों से परेशान महात्मा गांधी ने खुद पाकिस्तान पर हमले का ऐसा प्लान तैयार किया था, जिससे भारतीय थल सेना और जल सेना मिलकर पाकिस्तान को मटियामेट कर सकती थी. महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर देखिए पूरी कहानी.