Nepal Royal Family Massacre :शाही परिवार हत्याकांड की पर्दे के पीछे की पूरी कहानी| Conspiracy theory
Nepal's Royal Massacre : 01 June 2000 को आज से 22 साल पहले Nepal Royal Family Massacre को अंजाम दिया गया था. इन Nepal Royal Killings के पीछे वजह बताया गया था King of Nepal Birendra Son Prince of nepal Dipendra को जिसने King Birendra और उनकी पत्नि queen aishwarya of nepal समेत Royal Family के 9 लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद Prince Dipendra of nepal ने खुद को भी गोली मार ली थी. इस हत्या के बाद कई सवालों की गुत्थी अनसुलझी रह गई जिसने कई सारी Conspiracy theory को भी जन्म दिया. हालांकि इस हत्या के पीछे सबसे पहली वजब बताया गया Sciendia Family of Gwalior से संबंध रखने वाली एक लड़की को जिससे Prince Dipendra प्यार करते थे. हालांक कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि Nepal king gyanendra और उनके बेटे Paras ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी. जबकि इस हत्याकांड में RA&W और CIA का नाम भी लिया जाता है. तो क्या थी Nepal Royal Family Massacre की असली वजह. Uncut पर बता रहे हैं Bhupinder Soni.