Actor Jagdeep Demise: जगदीप पर केस क्यों करना चाहते थे 'Soorma Bhopali' ? | Bollywood Kisse
अमित भाटिया
Updated at:
09 Jul 2020 08:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सूरमा भोपाली...ये नाम सुनते ही दिमाग में एक ही शख्स का चेहरा आता है..वो हैं वो जगदीप. जगदीप अब इस दुनिया में नहीं रहे.
जगदीप हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन थे. वो अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करते रहेंगे. कैसे असली सूरमा भोपाली उनकी फिल्म शोले से नाराज हुए थे..कैसे 3 रुपए के लिए एक्टर बन गए जगदीप...और क्यों वो हॉरर फिल्मों में गए..जगदीप की पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में.
जगदीप हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन थे. वो अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करते रहेंगे. कैसे असली सूरमा भोपाली उनकी फिल्म शोले से नाराज हुए थे..कैसे 3 रुपए के लिए एक्टर बन गए जगदीप...और क्यों वो हॉरर फिल्मों में गए..जगदीप की पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में.