Bambai Main Ka Ba गाने वाले Manoj Bajpayee क्यों Mumbai आने से पहले करना चाहते थे सुसाइड ?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
02 Oct 2020 09:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकारों में से एक #ManojBajpayee बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर कैसे दिल्ली और फिर मुंबई पहुंचे.. ये कहानी काफी प्रेरणा देने वाली है. 6 भाई बहनों में से एक मनोज बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेन से दिल्ली आए. यहां ड्रामा में हिस्सा लिया. एक बार सुसाइड करने का भी सोचा...काफी परेशान हुए...फिर पेरिस भी गए और उसके बाद मुंबई के किंग भी बने. इस वीडियो में जानिए मनोज वाजपेयी की दिलचस्प कहानी.