Ardor 2.1 की Bahubali Thali के 35 पकवान को 40 मिनट में खाइए और बदले में पाइए 2 लाख का इनाम | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Sep 2020 10:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बर्पिंग गर्लस इस बार पहुंची Ardor 2.1 रेस्ट्रॉन्ट में जहां उन्होंने लिया Ardor 2.1 का बाहुबली थाली चैलेंज. इस चैलेंज के लिए आपको मिलेंगे 40 मिनट. अगर 40 मिनट में आप इस बाहुबली थाली को खत्म करते हैं तो आप जीत सकते हैं 2 लाख रुपए. ये चैलेंज आप वेज या नॉन वेज किसी भी थाली के साथ कर सकते हैं. लेकिन आपको 40 मिनट के अंदर ही इसे खत्म करना होगा और थाली में आपको 35 तरह की अलग-अलग चीजें मिलेंगी. लेकिन अगर आपने ये थाली वक्त रहते खत्म नहीं की तो आपको थाली के पैसे यानी वेज थाली के 2605 रुपए और नॉन वेज थाली के 2655 रुपये देने पड़ेंगे. तो बस जब चैलेंज की बात आई तो बर्पिंग गर्ल्स कहां पीछे रह सकती हैं. वीडियो में देखिए क्या बर्पिंग गर्ल्स ने जीते 2 लाख रुपये?