Veer Ji Ki Rasoi : वेज वालों को मिलेगा नॉन वेज जैसा टेस्ट, वेज कलेजी कुलचा, वेज चिकन प्लैटर l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Sep 2020 10:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अगर हम आपसे पूछें कि क्या आपने कभी शाकाहारी कलेजी या फिर शाकाहारी चिकन खाया है तो यकीनन आपका जवाब न होगा. लेकिन इस बार स्ट्रीट फूड की खोज करते-करते हम पहुंचे प्रताप नगर गुलाबी बाग के वीर जी की रसोई में. यहां हमने खाया उनका मशहूर वेज कलेजी कुलचा और वेज चिकन प्लैटर. अब आप भी सोच रहे होंगे कि चिकन शाकाहारी कैसे हो सकता है और कलेजी शाकाहारी कैसे हो सकती है? तो बस ये जानने के लिए आपको ये वीडियो देखना होगा. महज 100 रुपए में वेज कलेजी कुलचा और 200 रुपए में वेज चिकन प्लैटर का स्वाद कैसा है, ये भी आपको इस वीडियो में पता चलेगा.