आखिर कैसा है दिल्ली के तिलक नगर का मशहूर चाऊमीन बर्गर, क्यों दूर-दूर से लोग यहां आते हैं? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
27 Aug 2020 10:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोनावायरस, लॉकडाउन और अब अनलॉक के बाद दिल्ली का स्ट्रीट फूड लोगों ने फिर से खाना शुरू कर दिया है. इस बार स्ट्रीट फूड खाने हम पहुंचे दिल्ली के तिलक नगर में मौजूद दिल खुश के चाऊमीन चीज बर्गर की दुकान पर. यहां पर आपको चाइनीज़ स्ट्रीट फूड तो मिलेगा ही, लेकिन इनका सबसे मशहूर है चाऊमीन बर्गर. कोरोना की वजह से इस दुकान पर सेफ्टी का पूरा इंतजाम है. दुकानदार फेस मास्क, ग्लव्स पहने हुए थे. हमने यहां चाऊमीन चीज़ बर्गर खाया. अब इस बर्गर का स्वाद कैसा था, दुकान कितने बजे खुलती है और हमारा इस दुकान पर ओवरऑल एक्सपीरियंस कैसा रहा, ये सब आप वीडियो में देखिए.