इस स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे बनाएं तीन रंगों वाली इडली और बर्फी l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 Aug 2020 10:34 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इसृ स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए बर्पिंग गर्ल्स इस बार पहुंचीं Food Influencer The Great Indian Foodie यानि सुकृत जैन के घर. सुकृत ने हमें बनाकर खिलाई तीन रंगों वाली इडली और बर्फी. सिर्फ इतना ही नहीं, सुकृत ने ये सब हमें बनाना भी सिखाया और हैक भी बताया. इन टिप्स की मदद से आप सिर्फ 15 मिनट में घर बैठे-बैठे आराम से इडली और बर्फी बना सकते हैं. वीडियो देखकर आप भी घर बैठे 10-15 मिनट में बनाइए ट्राईकलर इडली एंड ट्राईकलर बर्फी बनाइए और परिवार के साथ मनाइए खुशियों का ये खास दिन.