Spicy Pizza वालों के लिए खुशख़बरी, Noida का I Sacked Newton बनाता है Fiery Chicken Pizza | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 Oct 2020 05:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बर्पिंग गर्ल्स के इस स्पेशल एपिसोड में ऊहिनी और प्रियंका पहुंचीं पहुंची Logix Mall, नोएडा में मौजूद I Sacked Newton में. यहां इन्होंने खाया Fiery Chicken Pizza. जी हां, ये दुनिया का सबसे तीखा और मिर्ची से भरा पिज्जा है और इस रेस्टोरेंट के शेफ का कहना है कि आप इस पिज्जा को अकेले नहीं खा सकते हैं. अब बर्पिंग गर्ल्स में से एक को पसंद है तीखा खाना तो दूसरी को तीखा बर्दाश्त नहीं है. तो दोनों में से इस चैलेंज को कौन जीत जाता है और क्या सच में ये पिज्जा इतना तीखा है या नहीं, ये जानने के लिए आपको वीडियो देखना होगा.