Burping Girls: दिल्ली के बेहतरीन बीस स्वाद - इस वीडियो में सरोजनी नगर से दिल्ली हाट तक l ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
09 May 2020 11:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Burping Girls: दिल्ली- देश की राजधानी के रंग और स्वाद नायाब हैं, वैसे तो यहां देखने के लिेए बहुत कुछ है और खाने के लिए तो इतना कुछ के एक बार में सब चख पाना नामुमकिन है. इसीलिए हमने बीस ऐसी जगह चुनी हैं जो दिल्ली को जानने के लिए, उसके स्वाद को समझने के लिए देखना जरूरी है. इस एपिसोड में हम आपको जहां लेकर चलेंगे उनमें से एक है सरोजनी नगर. ये वही सरोजनी नगर है जिसका नाम फैशन के मामले में किसी भी जगह से आगे है- इसका जिक्र फिल्मी गानों तक में होता है. इसलिए जानना जरूरी है कि आखिर ऐसा क्या खास है. इसके बाद चलेंगे दिल्ली हाट- यहां रुके बिना शायद ही कोई टूरिस्ट बस आगे जाती होगी. दिल्ली हाट में एक ही जगह पर कई राज्यों का स्वाद तो मिलता ही है, इसके अलावा यहां की खासियत है हाथों से बनी चीजें और उससे कहीं ज्यादा खास हैं वो कारीगर जो इन्हें तैयार करते हैं. उनसे मिलना और उनके काम को जानना आपको अलग ही सुख देता है. इसके बाद बारी चितरंजन पार्क की- अगर दिल्ली में बंगाल का स्वाद लेना है तो यहां का खाना जरूर खाना चाहिए, यहां का फुचका खाकर आपको लगेगा कि आप कोलकाता की गलियों में हैं.