IMDb (Internet Movie Database) Most Popular Indian Stars Of 2022: Bollywood के Shah Rukh Khan, Akshay Kumar को पछाड़कर बाज़ी मार गए South के Dhanush, Yash, Allu Arjun
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIMDb (Internet Movie Database) ने Most Popular Indian Stars Of 2022 की एक list जारी की है जिसमें South की film industry के actor Dhanush ने पहले नंबर पर जगह बनाई है. साल 2022 साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साल रहा है. इस साल तमाम South Indian Movies ने Box Office पर Pan India राज किया और तमाम awards भी अपने नाम किए. IMDb का दावा है कि ये list उसकी website पर हर महीने आने वाले 20 करोड़ users की पसंद के हिसाब से बनाई गई है. मज़े की बात ये है कि इसमें Bollywood के सबसे बड़े नाम माने जाने वाले stars का नाम नदारद था, जैसे - Aamir Khan, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Kareena Kapoor, Ranbir Kapoor, Deepika Padukone, Ranveer Singh, Priyanka Chopra. क्या वजह है कि Bollywood और Bollywood की लोकप्रियता घटती जा रही है? कौनसे Bollywood stars हैं जो इस list में शामिल हैं और क्या है उसकी वजह, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की ये वीडियो.