Jamtara 2 review: Jamtara Web series Netflix | Amit Sial | Monika Panwar | Sparsh Shrivastava
Sanya Hussain
Updated at:
06 Oct 2022 05:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJamtara 2 review: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix)की बहुचर्चिचत वेब सीरीज जामताड़ा 2 का सभी फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जामताड़ा का सीजन 2 रिलीज कर दिया गया है. सीजन 1 की तरह इस बार भी जामताड़ा 2 (Jamtara 2) सीरीज में साइबर ठगी के संगीन अपराध को बड़े ही अनोखे तरीके से पेश किया है. इस वेब सीरीज की पॉपुलैरिटी काफी हैं. जामताड़ा में अमित सियाल (Amit Sial), स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Srivastav) और मोनिका पंवार (Monica Panwar) मुख्या किरदार निभा रहे हैं. इस वीडियो में देखिये अनकट (ABP Uncut) की सान्या हुसैन (Sanya Hussain) का रिव्यु (Jamtara Review).