Rashmika Mandanna Interview | Rashmika on Bollywood, Sidharth Malhotra, Mission Majnu | ABP Uncut | Netflix India | Rashmika Latest
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRashmika Mandanna Interview | Rashmika on Bollywood, Sidharth Malhotra, Mission Majnu | ABP Uncut | Netflix India | Rashmika Latest
Rashmika Mandanna Interview: रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ नजर आएंगी. ये स्पाय-थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को दस्तक देगी. इस वीडियो में अनकट (Uncut) की सान्या हुसैन (Sanya Hussain) मिली Rashmika Mandanna से और पुछा के बिना हिंदी जानते हुए कैसे मिली उन्हें Bollywood में एंट्री? पिछली बार रश्मिका मंदना बॉलीवुड फिल्म गुडबाय में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर और अरुण बाली जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था.