आखिर क्यों भिखारी ने भगवान नहीं बल्कि Rajesh Khanna के नाम पर मांगी थी भीख ?
ABP News Bureau
Updated at:
18 Jul 2020 08:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की 18 जुलाई को पुण्यतिथि होती है. इसी दिन साल 2012 में उनका कैंसर से निधन हुआ था. पुण्यतिथि के मौके पर सुनिए उनकी मशहूर फिल्म आनंद से जुड़े कुछ किस्से, जिसे बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान. इस फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा तब की बंबई और अब की मुंबई के मोहन स्टूडियो में हुआ था. ऋषिकेश मुखर्जी ने तक़रीबन एक महीने में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी. आनंद में अहम किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता रमेश देव ने शूटिंग के पलों को याद करते हुए बताया था कि उस दौरान राजेश खन्ना अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग में इतने बिज़ी थे, कि उन्हें पूरी तरह अंदाज़ा ही नहीं था कि आनंद के सेट्स पर क्या हो रहा है. गीत के बोल याद नहीं रहते थे, इसलिए एक प्रॉम्पटर उन्हें बोल याद दिलाने के लिए बैठाया जाता था. वो हर लाइन को सुनते थे और फिर अपने होंठ हिलाते थे. कई बार किसी दूसरी फिल्म के कैरेक्टर का नाम इस फिल्म की शूटिंग पर बोल देते थे. इस बात पर यक़ीन करना वाक़ई मुश्किल है कि किस तरह वो दिन-रात काम करते हुए, एक शूटिंग से दूसरी शूटिंग तक भागते भागते अपने सबसे यादगार किरदार आनंद में जान फूंक रहे थे. वीडियो में देखिए उस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से.