Corona से पहले जब 'Flu virus' से पूरा शहर हुआ 'Quarantine', पर्दे पर दिखी थी भयानक Virus की कहानी | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
01 Apr 2020 06:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना वायरस जिस तेजी से देश-दुनिया में कहर मचा रहा है आप सब देख ही रहे हैं। भारत के इतिहास में पहली बार पूरा देश लॉकडाउन में हैं। हम घरों में कैद रुकने को मजबूर है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं वो तो अपने परिवार से भी अलग हैं। ये हालात कई कहानियों और फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। कन्टेजियन तो वायरस है पिछले कुछ हफ्ते से लेकिन मैंने एक और फिल्म देखी जिसकी कई बातें इस दौर के हालात से मिलती जुलती है और कई बातें डराती कि कहीं भविष्य में ऐसा तो नहीं हो जाएगा। मैं जिस फिल्म की बात कर रहा हूं उसका नाम है द फ्लू। The Flu is the first ever South Korean disaster film about a viral pandemic. साउथ कोरिया में बनी ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। अब देखिए दुनिया के कई देशों में फैले खतरनाक कोरोना वायरल के लक्षाण भी आम फ्लू जैसे हैं जिसका सही इलाज अभी तक नहीं मिला है। ऐसे ही Flu वायरसपर आधारित ये बेहद चर्चित फिल्म थी द फ्लू। फिल्म की कहानी में कोरिया के बुडंग शहर में H5N1 नाम का फ्लू वायरस फैल जाता है। ये वायरस इतना खतरनाक है कि संक्रमित करने के 36 घंटे में इंसान की जान ले सकता है। जानलेवा है। और अगर आपको लग जाए तो आपके पास बस 36 घंटे हैं। 5 लाख की आबादी वाले बुंडंग शहर में अफरा तफरी मच जाती है.