Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irrfan Khan आम आदमी जैसे थे यही बात उन्हें खास बनाती थी, जमीन से जुड़े रहे और लोगों के दिलों से भी |
ABP News Bureau
Updated at:
29 Apr 2020 10:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हिंदी सिनेमा के लाजवाब अभिनेताओं की फेहरिस्त में सबसे आगे खड़े नज़र आने वाले इरफान खान नहीं रहे. उन्होंने 54 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार सुबह करीब 11 बजे आखिरी सांस ली और इस तरह हिंदु्स्तानी सिनेमा ने अपना एक नायाब सितारा खो दिया. इरफान ऐसे दौर में सभी को छोड़ कर गए, जब उनके लाखों चाहने वाले, यहां तक कि उनका परिवार भी उन्हें वो विदाई ना दे सका, जिसके वो हकदार थे. इरफान खान को मुंबई के वर्सोवा में मौजूद कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मौके पर चुनिंदा लोग ही उनके आखिरी सफर में उनके साथ रह सके. इरफान के सालों पुराने दोस्त तिग्मांशु धूलिया ने उनके जनाज़े को कंधा दिया. मुंबई में इरफान का घर है. उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे हैं.कोरोना के कहर के चलते देशभर में लॉकडाउन है. यही वजह थी कि डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी कि अस्पताल से ही उनके आखिरी सफर की शुरूआत हो और हुआ भी ऐसा ही. ऐसे में दफ्न करते वक्त कब्रिस्तान में उनके दोनों बेटे बाबिल और अयान मौजूद रहे.