Asia Cup 2023 की मेज़बानी छिन सकती है Pakistan से, पूर्व Pakistani Cricketer Javed Miandad ने की घटिया बात और कहा - "Team India भाड़ में जाए"
Asia Cup 2023 की मेज़बानी को लेकर India और Pakistan के बीच Cricket सम्बंध खटास में पड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में Bahrain में हुई Asian Cricket Council (ACC) की बैठक में भी इस पर कुछ खास बात नहीं बनी है. पाकिस्तान जहां हर हाल में एशिया कप 2023 की मेजबानी चाहता है, वहीं BCCI का कहना है कि वह हालिया परिस्थिति में Indian Cricket Team को पाकिस्तान नहीं भेज पाएगी. BCCI के इस रुख पर अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का बयान सामने आया है. पाकिस्तान में एशिया कप को लेकर BCCI के रुख पर जावेद मियांदाद ने कही घटिया बात और बोल पड़े - "नहीं आएं तो भाड़ में जाएं". कई media reports की मानें तो BCCI के विरोध के चलते Asia Cup 2023 को UAE या Sri Lanka shift किया जा सकता है. क्यों बिगड़े मियांदाद के बोल? क्या Pakistan में cricket tournament खेलना पूरी तरह safe है? हाल ही में PSL के exhibition match को इसलिए रुकवाना पड़ा था क्योंकि stadium के पास एक आतंकी हमला हुआ था. क्या ऐसे हालात में Pakistan सभी teams की responsibility ले पाएगा - जानने के लिए देखिए Uncut की ये खास वीडियो.