Ind vs Ban Test Series 2022: Cheteshwar Pujara और Shubman Gill का शतक, क्या पहला मैच जीतने के लिए Bangladesh बना पाएगा 471 runs?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia vs Bangladesh test series 14 December 2022 से शुरु हो चुकी है. Rohit Sharma अपने हाथ की चोट के कारण Team India के test squad से फिलहाल बाहर हैं और उनके बदले Indian Cricket Team की कप्तानी KL Rahul कर रहे हैं, और team के Vice Captain बनें हैं Cheteshwar Pujara. Bangladesh की कप्तानी करे रहे हैं Shakib Al Hasan. तीसरे दिन का खेल ख़त्म हो चुका है और Team India ने बेहतरीन batting करते हुए Bangladesh को मैच जीतने के लिए 513 runs का target दिया. 2nd inning में batting करते हुए Indian Cricket Team ने 2 wickets खोकर 258 runs बनाए और inning declare की. दूसरी पारी में Cheteshwar Pujara ने 130 balls पर नाबाद 102 runs बनाए और Shubman Gill ने 152 balls पर 110 runs बनाए. दिन का खेल ख़त्म होने तक Bangladesh ने बिना कोई विकेट खोए 42 runs बना दिए थे. पहली inning में Team India ने 404 runs बनाए थे और उसमें भी Cheteshwar Pujara ने बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे और 203 balls में 90 runs बनाकर out हो गए थे. दूसरी तरफ Shreyas Iyer ने भी अर्ध-शतक बनाया था और Pujara की तरह शतक के नज़दीक पहुंचकर out हो गए थे. उन्होंने 192 balls पर 86 runs बनाए थे. पहली पारी में Kuldeep Yadav ने batting करते हुए 114 balls में 40 runs बनाए थे और साथ ही bowling करते हुए Bangladesh के 5 wickets भी चटकाए थे. लेकिन कैसा रहा पूरे दिन का खेल? क्या Bangladesh की टीम चौथे दिन 471 रन बनाकर मैच जीत पाएगी? कैसा होगा चौथे दिन का खेल, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये वीडियो.