Team India में Sarfaraz Khan को Ranji Trophy में 100 से ज़्यादा की average के बाद भी क्यों नहीं मिल रहा मौका
Mumbai के लिए domestic cricket खेलने वाले Sarfaraz Khan का First Class Cricket में batting average 80 से ज्यादा का है. इसके बावजूद उन्हें Indian Test Team में जगह नहीं मिली है. Team India और Australia के बीच खेली जाने वाली Border-Gavaskar Trophy के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है. घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन सीजन में लाजवाब आंकड़ों के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर cricket experts और fans हैरान हैं, और सरफराज के हालिया फर्स्ट क्लास आंकड़ों को social media पर पोस्ट कर BCCI को लताड़ लगा रहे हैं. दरअसल, सरफराज खान अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैचों की 52 पारियों में 3380 रन जड़ चुके हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 80.47 रहा है. इस दौरान उन्होंने कुल 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़े. वह एक बार तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. क्यों Sarfaraz Khan को Indian Cricket Team में मौका नहीं दिया जा रहा है? क्या Sarfaraz Khan का भी Sanju Samson जैसा हाल करेगी BCCI, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये वीडियो.