Sanju Samson को मौका न देने पर Team India की Press Conference में बोले Hardik Pandya - “ये मेरी टीम है”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia और New Zealand के बीच 3 मैचों की T20 Series में Team India ने 1-0 से series में जीत हासिल की है. 3rd T20 match में बारिश की वजह से DLS method लगाया गया और अंत में match tied घोषित हो गया. इस series का पहला मैच भी बारिश की वजह से abandon हो गया था और दूसरा मैच Team India ने 65 runs से जीत लिया था. Team India ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, वहीं कई senior खिलाड़ी जैसे Virat Kohli, Rohit Sharma, KL Rahul और coach Rahul Dravid को rest भी दिया गया है. ऐसे में सभी युवा खिलाड़ी, जैसे Umran Malik, Sanju Samson, Shubman Gill, इस series में अच्छा प्रदर्शन करना ज़रूर चाहते होंगे लेकिन एक भी मैच में इनको खेलने का मौका नहीं दिया गया. टीम की कप्तानी संभाल रहे थे Hardik Pandya और coach की भूमिका निभा रहे हैं VVS Laxman. 2nd और 3rd T20 में जब Sanju Samson और Umran Malik को Playing 11 में जगह नहीं मिली तब cricket fans और experts ने फिर ये सवाल उठाया कि कब तक इन players को ignore किया जाएगा. अब इंडियन टीम के कप्तान Hardik ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा...हम उसके साथ मैदान पर उतरेंगे. साथ ही ये भी कहा कि बहुत समय है और सबको मौका मिलेगा. Hardik Pandya का ये बयान Sanju Samson और Umran Malik के fans को क्यों बुरा लगा और अपनी Press Conference में Hardik ने क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये वीडियो.