ICC ODI Cricket World Cup 2023 का schedule हुआ जारी, Pakistan की venue बदलने की अर्ज़ी ICC ने की खारिज!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppICC World Cup 2023 के schedule का एलान कर दिया गया है. इस tournament का आगाज 5 October से होगा. पहले मैच में defending champion England के सामने New Zealand की चुनौती होगी. दोनों टीमें Narendra Modi Stadium Ahmedabad में आमने-सामने होंगी. जबकि वर्ल्ड कप 2023 का final मुकाबला 19 November को खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला भी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अभियान की शुरूआत करेगी टीम इंडिया, वहीं Pakistan की टीम 6 October को खेलेगी अपना पहला मैच. वर्ल्ड कप schedule आने से पहले PCB ने ICC को एक अर्ज़ी दी थी पाकिस्तानी टीम के लिए venue बदलने की जिसे ICC ने खारिज कर दिया है. अब कहां और किस टीम के साथ होगा पाकिस्तानी टीम का मैच और क्यों हुई PCB की अर्ज़ी खारिज, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की यह खास वीडियो.