ICC T20 World Cup 2022: England ने Pakistan को हरा कर 'कुदरत का निज़ाम' ठप कर दिया!
England ने Pakistan से 1992 World Cup का बदला ले लिया. 1992 One Day World Cup के final में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही पांच विकेट से हराकर बदला ले लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी flop रही। छह बल्लेबाज double digits का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से Sam Curran ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला अर्धशतक रहा। इस हार के बाद कैसे हुआ Pakistan का कुदरत का निज़ाम flop? देखिए Chayan Rastogi और Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास video में





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

