T20 World Cup 2022 Ind vs SA: Team India को मिली 5 विकेट से हार, Pakistan Semi-Finals से लगभग बाहर
T20 World Cup 2022 में South Africa ने Team India को 5 wickets से हरा दिया. T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया की ये पहली हार है. Toss जीतकर टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने पहले batting चुनी लेकिन Indian batsmen ने ख़राब batting करते हुए सिर्फ 133 रन ही बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन मैच के आखरी over में 2 ball पहले ही बना लिए. ऐसे में Pakistani Cricket Team, जो पहले ही अपने 2 matches हार चुकी है, वो semi finals में अपने qualification के लिए Indian Cricket Team से उम्मीद लगाकर बैठी थी क्योंकि पाकिस्तान को semi finals में जाने के लिए इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना मैच जीतना ज़रूरी था. क्या अब भी पाकिस्तान पहुंच सकती है semi finals में या हो गए हैं सभी रास्ते बंद, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये ख़ास वीडियो.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

