India vs Pakistan Asia Cup 2022 | Viral Pakistani fans reaction | Rohit Sharma vs Babar Azam
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia vs Pakistan Super 4: भारतीय टीम (Team India) ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) ने मैच बदलने वाली पारी खेली. नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले. मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने भी 51 गेंदों में 71 रनों की match-winning पारी खेली. एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान ने भारत को हराया है. इससे पहले एशिया कप में भारत के खिलाफ 2014 में पाकिस्तान को जीत मिली थी. लगातार पांच हार के बाद अब पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है. इसी Asia Cup में पिछली बार जब India और Pakistan ने match खेला था तब भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने अंतिम ओवर में, सिर्फ 5 विकेट खोकर, लक्ष्य का पीछा कर लिया था. Pakistan के जीतने के बाद कितना दुखी हुए Indian fans और कैसे मज़े लिए Pakistani fans ने? कैसे Rohit Sharma पर भारी पड़ी Babar Azam की कप्तानी? Indian fans अपनी team के match हारने के बाद भी Virat Kohli से क्यों खुश थे? इस Viral Pakistani fan ने Pakistan की जीत कि ख़ुशी में इतना बवाल कैसे किया? देखिए #nalayakpatrakaar Chayan Rastogi को Uncut की इस ख़ास video में, जो मौजूद हैं Indian और Pakistani fans के साथ सीधे Dubai International Cricket Stadium में.