Indian Cricket Team News: क्या Jasprit Bumrah करेंगे Ireland के खिलाफ T20 series में वापसी?
Prashant Kapoor
Updated at:
18 Jul 2023 12:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Indian Cricket Team के star तेज़ गेंदबाज़ Jasprit Bumrah को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बुमराह ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बुमराह अपनी फुल फिटनेस पाने की राह पर हैं और वे अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ होनो वाली व्हाइट बॉल सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. बुमराह इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में मौजूद हैं, जहां वो धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ा रहे हैं. लेकिन media reports की मानें तो Ireland series से हो सकती है Team India के Head Coach Rahul Dravid की 'छुट्टी'. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor की यह खास वीडियो.