T20 World Cup 2022: IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी क्यों हुए इस वर्ल्ड कप में fail?
England ने semi final में Team India को 10 विकेट से हरा दिया. England के openers ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया. India ने पहले batting करते हुए 20 overs में 6 wicket के नुक्सान पर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16 overs में ही बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए. इंग्लैंड के लिए Alex Hales ने 47 balls पर नाबाद 86 रन बनाए. England के captain Jos Butler ने 49 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. भारत के 6 में से 4 bowlers ने 10 से ज्यादा की economy rate से रन दिए. वहीं India के दोनों ही openers पूरे tournament में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. Indian fans ने भी social media पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए IPL को बंद करने तक की appeal की है. लेकिन इतनी बुरी तरह हारकर जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर होती है तो सवाल ये बनता है कि क्यों Indian Players, जो IPL जैसी T20 league में बेहतरीन performance देते हैं, ICC tournaments में flop हो जाते हैं, और इस video में यही सवाल पूछ रहे हैं Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor.