Shubman Gill vs Babar Azam: क्या Team India के नए विस्फोटक opener Shubman निकल जाएंगे Pakistan के कप्तान Babar से आगे?
Shubman Gill बेहतरीन form में चल रहे हैं. Shubman पिछले 4 ODI matches में 3 शतक लगा चुके हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. 3rd ODI match में 78 गेंदों में 112 रन बनाए. India vs New Zealand 1st ODI में Shubman Gill ने 145 गेंदों पर 200 रन बनाए थे और Player of the Match भी बने थे. Sri Lanka के खिलाफ 3rd ODI में भी Shubman ने 97 गेंदों पर 116 रन बनाए थे. ऐसे में कई cricket fans और experts Shubman Gill की तुलना Babar Azam से करने लगे हैं, और कुछ लोग Shubman को Babar से बेहतर भी बता रहे हैं. विस्फोटक फॉर्म में चल रहे Shubman ने पिछले दिनों किन records को तोड़ा? क्या Team India को मिल गया है Shubman में अपना ODI World Cup opening batsman? Shubman क्या Babar से बेहतर हैं या नहीं, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये video.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

