Jasprit Bumrah Injury Update: क्या Asia Cup 2023 तक Bumrah हो पाएंगे fit?
Prashant Kapoor
Updated at:
28 Jun 2023 08:36 PM (IST)
![ABP News ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/5844128bcee7d7b0aeab3a710a852d251687964753665534_original.jpeg)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTeam India के fast bowler Jasprit Bumrah लंबे वक्त से अपनी पीठ के चोट से recover कर रहे हैं. इसी परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने अपनी पीठ की surgery New Zealand में जाकर कराई थी. उस सर्जरी के बाद कहा जा रहा था कि बुमराह कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे. हालांकि BCCI India में होने वाले ODI World Cup 2023 के पहले बुमराह की वापसी कराना चाहती है. लेकिन बुमराह की fast track recovery को देखकर कुछ लोग यह कयास लगा रहे थे कि हो सकता है कि Asia Cup 2023 से पहले भी बुमराह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. NCA में recovery कर रहे बुमराह का क्या है fitness status, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor का यह खास वीडियो