Jasprit Bumrah injury: क्या चोट के कारण Bumrah होंगे Indian Cricket Team से बाहर?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजसप्रीत बुमराह को एशिया कप के बाद टीम में वापस बुलाया गया था. लेकिन दो मैच खेलने के बाद ही बुमराह दोबारा चोटिल हो गए. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में दर्द की समस्या के चलते टी20 वर्ल्ड कप से तथाकथित तौर पर बाहर हो गए हैं. बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के वक़्त चोटिल हो गए थे. इस चोट के चलते बुमराह एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाए. इस दौरान हालांकि बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापस बुलाया गया. लेकिन जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने. बुमराह ने दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में हिस्सा लिया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से भी बुमराह बाहर हो गए. बीसीसीआई ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट जारी करते हुए बताया था कि पीठ के दर्द की वजह से बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला नहीं खेल पाए. इसी दौरान ये खबर आ रही है कि जसप्रीत बुमराह को कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर (stress fracture) हुआ है जिसकी वजह से बुमराह कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. अगर बुमराह असल में इतनी बड़ी चोट के शिकार हो गए हैं तो कौन बनेगा उनका replacement, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये video.