Border Gavaskar Trophy 2023: KL Rahul से छीनी गई Indian Cricket Team की Vice Captaincy, क्या Ashwin बनेंगे नए Vice Captain?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia vs Australia Border Gavaskar Trophy के तीसरे और चौथे test match के लिए BCCI ने Team India का squad announce कर दिया है. इसके साथ ही IND-AUS की होने वाली ODI series के लिए squad की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद फिर social media पर KL Rahul और BCCI को लोग troll कर रहे हैं क्योंकि राहुल को दोनों टीमों में शामिल किया गया है. लेकिन इस सब के बीच केएल राहुल से vice captaincy भी छीन ली गई है. ऐसे में कई experts का मानना है कि राहुल की जगह टीम में किसी नए खिलाड़ी को मौका देना चाहिए क्योंकि राहुल की फॉर्म पिछले कुछ वक़्त से अच्छी नहीं चल रही है. Delhi के Arun Jaitley Stadium (formerly Feroz Shah Kotla Stadium) में BGT का 2nd test match खेला गया और वहां भी राहुल का बल्ला नहीं चला. Indian Cricket Team की कप्तानी कर रहे हैं Rohit Sharma. इनके साथ squad में Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KS Bharat (wk), Ishan Kishan (wk), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Mohammed Siraj, Umesh Yadav, Jaydev Unadkat और Suryakumar Yadav हैं. Social media पर Venkatesh Prasad ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की team announcement के बाद फिर BCCI और KL Rahul को लपेटे में लिया है. प्रसाद पहले भी केएल राहुल को उपकप्तान बनाए जाने पर सवाल उठा चुके हैं. क्या राहुल को उपकप्तानी से हटाने का मतलब ये है कि उनको अब प्लेइंग 11 से drop किया जा सकता है? कौन बनेगा राहुल के बदले नया उपकप्तान, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये वीडियो.