MS Dhoni की Chennai Super Kings ने जीता IPL 2023 का final, Gujarat Titans ने दी कड़ी टक्कर लेकिन 5 wickets से हारी!
IPL 2023 का अंतिम मैच हो चुका है और चेन्नई ने इस साल का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस साल आईपीएल का पहला मैच भी पिछले साल की champion Gujarat Titans (GT) और इस साल से पहले 4 बार की IPL Champions Chennai Super Kings के बीच में खेला गया था. कुल-मिलाकर चेन्नई 5 बार IPL जीतने वाली दूसरी टीम बन चुकी है. इस साल गुजरात की कमान Hardik Pandya संभाल रहे थे तो वहीं CSK की कमान एक बार फिर Mahendra Singh Dhoni के हाथों में थी. इनके अलावा Rohit Sharma Mumbai Indians (MI) की कप्तानी कर रहे थे. वहीं, Royal Challengers Bangalore (RCB) के कप्तान Faf Du Plessis थे. Rajasthan Royals (RR) की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson कर रहे थे. Lucknow Super Giants (LSG) की कमान KL Rahul के चोटिल होने के बाद Krunal Pandya के हाथों में थी. Shreyas Iyer के चोटिल होने के कारण Kolkata Knight Riders (KKR) के कप्तान Nitish Rana बने थे. Punjab Kings (PBKS) की कमान Shikhar Dhawan के हाथों में थी, Sunrisers Hyderabad (SRH) ने Aiden Markram को टीम का कप्तान बनाया था और David Warner Delhi Capitals (DC) के कप्तान की भूमिका में नज़र आए. आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे के रूप में 1 अतिरिक्त दिन रखा गया था. तय दिन यानी 28 मई, रविवार को बारिश हो जाने की वजह से खिताबी मुकाबला नहीं खेला गया था. लेकिन CSK vs GT मैच में चेन्नई की टीम ने गुजरात को 5 wickets से हराया. Devon Conway अपने शानदार प्रदर्शन के कारण बने Player of the Match. Gujarat की इस हार के लिए किन खिलाड़ियों को ठहराया fans ने ज़िम्मेदार? Conway के अलावा और कौन था चेन्नई के लिए game-changing player, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor की यह खास वीडियो.