T20 World Cup 2022: पहले Semi Final में Pakistan ने New Zealand को 7 wickets से हराया, क्या होगा अब India vs Pakistan Final?
T20 World Cup 2022 के semi finals में India, Pakistan, England और New Zealand ने अपनी जगह बना चुके थे. Sydney में खेले गए पहले Semi Final में Pakistan ने New Zealand को 7 wickets से हरा दिया और Final में पहुँच गया है. दूसरा Semi Final - India vs England - Thursday, 10th November 2022 को Adelaide में खेला जाएगा. Pakistan लगभग tournamnent से बाहर हो गया था लेकिन South Africa के Netherlands के खिलाफ हार जाने से सीधा फायदा Bangladesh या Pakistan को मिलना तय था. Bangladesh के हारते ही Pakistani Fans ने ये कहना शुरु कर दिया कि ये तो "कुदरत का निज़ाम" था, और अब ये dialogue पूरे social media पर छाया हुआ है. क्या है इस "कुदरत के निज़ाम" जुमले की कहानी? Indian fans ने ऐसी कौनसी theory दी है जो Pakistan के "क़ुदरत का निज़ाम" theory को reject कर रही है? क्या अब India vs Pakistan होगा Final match? League stage में ख़राब cricket खेलने के बावजूद Pakistan के Final के qualification को क़िस्मत कहें या कुछ और, जानने के लिये देखिए Uncut का ये मज़ेदार वीडियो.