Rohit Sharma Cricket: लगातार ख़राब T20 form में रोहित क्या IPL 2023 के बाद कहेंगे T20 करियर को अलविदा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2008 से IPL खेल रहे Rohit Sharma cricket में एक बड़ा नाम हैं लेकिन जहां One Day matches (ODIs) में उनके नाम पर कई बड़े records दर्ज हैं वहीं T20 क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से उनका बल्ला गरज नहीं रहा है. रोहित के पिछले कई सालों के IPL records कुछ ऐसी ही कहानी बताते हैं. IPL में उनके नाम के आगे एक ख़राब रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. Punjab Kings के खिलाफ रोहित 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए और वह IPL में सबसे ज़्यादा 15 बार 0 (शून्य) पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके साथ Mandeep Singh, Sunil Narine और Dinesh Karthik भी यह record share करते हैं. क्या ऐसे में अगर फिर इस साल IPL उनके लिए मुश्किल रहा और उनके आंकड़े ख़राब रहे, तो क्या रोहित अपने T20 करियर को बचा पाएंगे, जानने के लिए देखिए Uncut के Prashant Kapoor और Abhishek Manchanda की यह खास वीडियो.