Vijay Hazare Trophy 2022: Ruturaj Gaikwad ने 6 ball में मारे 7 छक्के, बनाए 1 over में record 43 runs और जड़ा दोहरा शतक - क्या मिलेगा अब Team India में मौका?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra के opening batsman Ruturaj Gaikwad ने Vijay Hazare Trophy 2022 के Quarter Final match में एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले batsman बन गए हैं. अपने इन 7 छक्कों की मदद से गायकवाड़ ने इस मुकाबले में double century ठोक डाली. उन्होंने अपना ये record, 1 ओवर में 43 रन, Uttar Pradesh के खिलाफ बनाया. इस मैच में 159 गेंदों में 220 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े. Team India के fans ने social media पर ये सवाल पूछना शुरु कर दिया है कि क्या अब Ruturaj Gaikwad को Indian Cricket Team के लिए चुना जाएगा या नहीं? कौन हैं Ruturaj Gaikwad जैसे वो खिलाड़ी जिनको Team India में या तो कम मौके मिले या मिले ही नहीं, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये वीडियो.