Asian Games 2023 में Team India की कप्तानी करेंगे Ruturaj Gaikwad, fans ने पूछा, 'Shikhar Dhawan को क्यों नहीं मिला मौका?'
Prashant Kapoor
Updated at:
18 Jul 2023 08:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAsian Games 2023 के लिए Indian Cricket Team की घोषणा हो गई है. Team India की कप्तानी Ruturaj Gaikwad के हाथों में है. भारत पहली बार Asian Games में Cricket खेलेगी. लम्बे वक़्त से media reports चल रहीं थीं कि T20 format में खेले जाने वाले इस tournament में भारत की बागडोर Shikhar Dhawan संभालेंगे. लेकिन जैसे ही कप्तान Ruturaj को बनाया गया, और धवन को टीम में भी मौका नहीं मिला, इसके बाद social media पर fans ने ये पूछना शुरु कर दिया कि Shikhar Dhawan को क्यों नज़र-अंदाज़ किया गया. क्या Shikhar Dhawan का International Career ख़त्म हो गया है, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor की यह खास वीडियो.