(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
South Africa के खिलाफ अर्ध-शतकीय पारी खेलने वाले Sanju Samosn को क्या भारत की T20 World Cup टीम में होना चाहिए था?
Sanju Samson (संजू सैमसन) ने Team India (टीम इंडिया) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए Lucknow में खेले गए 1st ODI में 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 86 रन बनाए. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे. चयनकर्ताओं ने संजू को लम्बे समय से नजरअंदाज किया है लेकिन साल 2022 में उन्हें जब भी मौका मिला, वो fans और critics की उम्मीदों पर खरे उतरे. संजू को T20 World Cup 2022 के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई. उन्होंने South Africa series से पहले New Zealand A के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. सैमसन ने India A के लिए खेलते हुए 54 रन बनाए थे. अब fans और experts ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या Sanju Samson को Team India के T20 World Cup squad में शामिल किया जाना चाहिए था? कैसी है Sanju Samson की batting form, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये video.